Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 4 October 2020

बीएसई सेंसेक्स में 425 और निफ्टी में 118 अंकों की तेजी, बैंक और आईटी शेयरों में भी शानदार बढ़त, इंडसइंड बैंक का शेयर 5% ऊपर

सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई 425.72 अंक ऊपर 39,122.77 पर और निफ्टी 118.10 अंक ऊपर 11,535.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की बढ़त है।

स्टॉक्स अपडेट

टाटा समुह की कंपनियों में भी शानदार तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में 5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में सिप्ला और गेल के शेयर शामिल हैं। दोनों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला।

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल

गुरुवार को फाइनेंशियल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44% ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 629.12 अंक ऊपर 38,697.05 पर और निफ्टी 169.40 अंक ऊपर 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार को गांधी जयंती के कारण घरेलू शेयर बाजार बंद था।

बीते हफ्ते मार्केट कैप

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा थी, जिसके कारण बीएसई की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.45 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 15.18 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप बीते सप्ताह 37.69 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 9.83 लाख करोड़ हो गया है। बीते सप्ताह बीएसई में 1308.39 अंक यानी 3.49% की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 156 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 134.09 अंक नीचे 27,682.80 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.83 फीसदी नीचे 11,255.70 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.96 फीसदी फिसलकर 3,348.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में शुक्रवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। ब्रिटेन के FTSE और फ्रांस के CAC इंडेक्स में हल्की बढ़त रही, जबकि जर्मनी और रूस के शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 1.22 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:30 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 397 अंकों की तेजी है। टीसीएस का शेयर 3.39 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

आपको अगर शेयर बाजार में 15 से 20 प्रतिशत का रिटर्न चाहिए तो कुछ चुनिंदा शेयरों में दांव लगा सकते हैं। यह सभी बेहतरीन कंपनियां हैं जिनका बिजनेस बेहतरीन है। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 600 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल की थी और बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 8 में गिरावट है। इंडसइंड बैंक का शेयर 5.22 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 5 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot